जनसुनवाई में 78 आवेदन प्राप्त
शाजापुर | मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज संपन्न हुई जनसुनवाई में कुल 78 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें जिला पंचायत से संबंधित 17 आवेदन शामिल है। जनसुनवाई कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री यू.एस. मरावी व डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने की। जनसुनवाई में उपस्थित हुए ग्राम बेहरावल के देवकरण मालवीय को कलेक्टर श्री बनोठ ने रेडक्रास सोसायटी से 2 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से शुजालपुर के कैशवचंद ने गली में नाली निर्माण एवं विद्युत पोल लगाने, बिकलाखेड़ी के रतनलाल ने भूमि का पट्टा देने, अवंतिपुर बड़ोदिया के ध्यानसिंह ने सीमांकन कराने, मोरटाकेवड़ी के लक्ष्मण ने सीड्रिल के लिए अनुदान नहीं मिलने, सांपखेड़ा के चंदरसिंह ने पुजारी भाई की मृत्यु होने पर नेमनुक की राशि उसे प्रदान करने, पिपलिया इन्दौर के बाबूलाल, सारसी के देवीलाल, उमरियादया के ग्रामीणों एवं जादमी के प्रभुलाल ने फसल बीमा की राशि नहीं मिलने, तिलावद की सुगनबाई ने सड़क दुर्घटना में पैर टूटने से आर्थिक सहायता प्रदान करने, हरायपुरा शाजापुर की लीलाबाई ने पुत्री को क्रमांक 01 विद्यालय में शिक्षकों द्वारा बैठने नहीं देने, भाटखेड़ी के गोपाल परमार ने भू-अधिकार पुस्तिका पटवारी द्वारा नहीं देने और पुस्तिका के लिए रिश्वत मांगने, शाजापुर की आरती यादव एवं अन्य ने बैंक मैनेजर द्वारा स्वसहायता समूह का खाता नहीं खोलने, सुन्दरसी की भूरीबाई ने उसकी जमीन पर अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा करने, मण्डावद के निर्मलसिंह, जितैन्द्र व मांगीलाल ने फसल बिगड़ने से मुआवजा देने, शाजापुर के अंचल शिवहरे ने विगत वर्ष प्याज खरीदी के लिए जमा किये गए आधिक्य भुगतान को वापस देने सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं शिकायतों के आवेदन दिये।