top header advertisement
Home - उज्जैन << अधिकारी जनता के हित में ईमानदारी से काम करें, वर्ना निलम्बन की कार्यवाही होगी

अधिकारी जनता के हित में ईमानदारी से काम करें, वर्ना निलम्बन की कार्यवाही होगी


 

संभागायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

    उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, नगरीय विकास एवं आवास, शिक्षा, सीएम हेल्पलाइन, भावान्तर योजना आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता के हित में पूर्ण ईमानदारी से कार्य करना सुनिश्चित करें। हितग्राहिमूलक एवं अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को समय पर लाभ न मिलने पर निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। संभागायुक्त ने पीआईयू के इंजीनियर पर अप्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि अधिकारी जनता के लिये हैं, इसलिये लोक सेवक पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्य करें, वर्ना दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

    संभागायुक्त श्री ओझा ने विभागवार संभागीय समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में चल रही योजनाओं का क्रियान्वयन एवं पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को मुआवजा, नगरीय निकायों के विकास, इंदिरा आवास योजना, नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत बच्चों का प्रवेश सीएम हेल्पलाइन में लम्बित शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण किया जाये। संभागायुक्त ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों के पंजीयन की भी समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि पंजीयन के प्रकरणों को अपडेट कर पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में लाभ दिलवाया जाये। हर हालत में अपात्र व्यक्ति को लाभ न मिले, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाये।

    बैठक में संभागायुक्त ने विभागवार समीक्षा की। इस दौरान अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में स्वीकृत आवासों की राशि प्रदान करने के सम्बन्ध में लम्बित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। भावान्तर भुगतान योजना में किसी जिले में कहीं भुगतान बाकी है तो समय पर भुगतान किया जाये। संभागायुक्त श्री ओझा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 7 सितम्बर को मंदसौर जिले में हितग्राही सम्मेलन प्रस्तावित है। जिन जिलों में सड़कें खराब हो गई हैं, उन जिलों में मरम्मत का कार्य करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिये। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, उपायुक्त श्री पवन जैन तथा सम्बन्धित विभागों के संभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।            

Leave a reply