top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छे काम के लिये बधाई, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाधान वीसी ली

प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छे काम के लिये बधाई, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाधान वीसी ली


सभी योजनाओं के बहुआयामी काम को तत्परता से करें

    उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समाधान ऑनलाइन वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये कि समस्त विभागों की प्रत्येक योजनाओं में बहुआयामी काम को तत्परता से किया जाये। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रत्येक जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छे काम के लिये सबको बधाई दी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त जिलों के जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये कि हितग्राहीमूलक एवं स्वरोजगार योजनाओं की समय-समय पर मॉनीटरिंग कर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलवाया जाना सुनिश्चित करें। समाधान ऑनलाइन में मुख्य सचिव श्री बसन्त प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार 5 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे से आयुष्मान योजना की वीसी ली जायेगी।

    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय पर किया जाना सुनिश्चित करें और इसकी वे स्वयं मॉनीटरिंग करें। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में हितग्राहियों को परेशानी न आये, इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जाये। इस प्रकार के प्रकरणों की कलेक्टर जांच करें। समाधान में तराना जनपद पंचायत के ग्राम कतवारिया निवासी श्री संतोष ने शिकायत की कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत समयावधि में लाभ मिलने की शिकायत पर सम्बन्धित हितग्राही को लाभ उपलब्ध करा दिया गया है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने समाधान ऑनलाइन में अवगत कराया कि जनपद पंचायत तराना के सीईओ नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ सम्बन्धित को दिये जाने में लापरवाही की थी। उन्होंने बताया कि संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने सम्बन्धित सीईओ को 2 वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। इसी तरह संभागायुक्त ने इसी प्रकरण में शाजापुर जिले के जनपद पंचायत कालापीपल के सीईओ को भी 2 वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये हैं।

    मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में जिलेवार शिकायतें सुनकर प्रकरणों का निराकरण किया। उन्होंने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिये सदैव तत्पर रहें। किसी भी योजना में पात्र हितग्राही को समय-सीमा में लाभ पहुंचाया जाये। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, उपायुक्त श्री पवन जैन, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।        

Leave a reply