कृषि कार्य के दौरान श्रीमती नन्दकुंवरबाई की मृत्यु, कृषक जीवन कल्याण योजना के अन्तर्गत आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन । उज्जैन तहसील के ग्राम जंबूरा के कृषक श्री केशरसिंह पिता अर्जुनसिंह के खेत से लहसुन की फसल काटकर ट्रेक्टर ट्राली से परिजन की महिलाएं ट्राली में बैठकर घर लौट रही थी। इस दौरान पाल की पाल पर ट्राली के पलट जाने से ट्राली में सवार श्रीमती नन्दकुंवरबाई, सूरजबाई, बनासकुंवरबाई, पवनबाई, नानीबाई गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इन्हें जिला अस्पताल उज्जैन लाया गया। इनमें से श्रीमती नन्दकुंवरबाई पति जसवन्तसिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। राजस्व अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन ने नायब तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर कृषक जीवन कल्याण योजना के अन्तर्गत मृतक श्रीमती नन्दकुंवरबाई के वैध वारिस उनके पति श्री जसवन्तसिंह को 4 लाख रूपये और श्रीमती सूरजबाई पति विक्रमसिंह, श्रीमती बनासकुंवरबाई पति लालसिंह, श्रीमती पवनबाई पति बाबूसिंह एवं श्रीमती नानीबाई पति दरियावसिंह घायलों को 7 हजार 500 रूपये के मान से 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।