11 लाख की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया, 4 आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन @ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफश किया है जो तंत्र क्रिया के नाम पर लाखों रूपए कई गुना बढ़ा कर देने की बात करता था और लालच देकर लोगों को वशीकरण के माध्यम से ठगी कर फरार हो जाता था। पुलिस ने रतलाम के 4 लोगो को हिरासत में लिया है। आरोपियों से एक स्कारपियों कार, मोबाईल और नोट की पेटी जब्त की है। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में पुलिस ने ठगी करने वाले एक गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस आरोपियों ने रतलाम जिले के लोंगनाथ बाबा के साथ मिलकर खाचरौद के पुनीत कुमार सोनी को ठगी ने की योजना बनाई।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने बताया कि जिले के खाचरौद तहसील में रहने वाले पुनीत कुमार सोनी ने पिछले दिनों शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। उसने आर्थिक मदद की पेशकश की साथ ही माता के मंदिर पर अर्जी लगाने के लिए 51 हजार नगद गुजरात के गोधरा लेकर आने को कहा।
पुनीत कुमार गुजरात पहुंचा और लोंगनाथ बाबा से मिला। बाबा ने तंत्र क्रिया और वशीकरण के माध्यम से रूपए को कई गुना करने का लालच दिया। लोंगनाथ बाबा ने पुनित से 21 लाख रूपए लाने को कहा और उसके बदले 2.25 करोड़ रूपए देने की बात कही। पुनीत उनके लालच में फंस गया।
पहली किश्त के रूप में पुनित ने 11 लाख 76 हजार रूपए बाबा को दे दिए। बदले में बाबा ने पूजा अर्चना कर उसे एक पेटी थमा दी और कहा कि घर जाकर दूसरे दिन पेटी को खोलना। अगले दिन पेटी खोलने से पहले गिरोह के अन्य सदस्यों ने पुनीत को फोन लगाकर बाकी के 10 लाख रूपए की मांग की। शंका होने पर जब पुनित ने पेटी खोली तो उसमें सिर्फ गुलाब रंग के कागज के टुकडे थे। आरोपी ने खूद को ठगा हुआ महसूस किया। जिसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी।