सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ टिपण्णी को लेकर करणी सेना ने सांसद का पुतला फुंका
उज्जैन @ सांसद चिंतामणि मालवीय का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे अजा मोर्चे के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा थी की सुप्रीम कोर्ट में जज उनके खिलाफ निर्णय सूना देते है साथ ही सुप्रीम कोर्ट में कोई भी जज सामान्य वर्ग से नहीं कॉलेजिएन पद्दति से घराने में जज बनते जाते है , इस अशोभनीय टिपण्णी को लेकर आज करणी सेना ने टावर पर सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सांसद का पुतला जला दिया , इस बिच बड़े तादात में पुलिसकर्मी मौजूद थे जिन्होंने अध् जले पुतले को छीन लिया। इसके आलावा घट्टिया में भी करणी सेना ने पुतला जलाया
उज्जैन बी जे पि से सांसद चिंतामणि मालवीय के वीडियो वायरल होने के बाद सांसद की मुसीबत बड़ गयी है , और वो भी चुनावी समर में। दरसल वीडियो में अजा मोर्चे के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा था की एट्रोसिटी एक्ट सुप्रीम कोर्ट ने क्यों खारिज किया पता है आपको क्युकी सुप्रीम कोर्ट में कोई भी एस टी का जज नहीं है . पुरे देश में 500 घराने है उन्ही घरानों मेसे जज का चयन हो रहा है उसका पोता उसका साला , जमाई और भाई बहन है सभी सामन्य वर्ग के है .अब वो वंहा है तो आप लोगो के खिलाफ निर्णय सूना देते है , सांसद मालवीय के इस विवादित वायरल वीडियो के बाद अब करनी सेना सहित स्पाक्स ने भी नाराजगी जताई है और करणी सेना ने टावर चौराहे पर आज विरोध प्रदर्शन किया और सांसद मालवीय के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फुक दिया। करणी सेना के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने खासी व्यस्था कर राखी थी और बड़े स्तर पर पुलिस कर्मी मौजूद थे जिन्होंने पुतले में आग लगते ही करणी सेना के कार्यकर्ताओ से पुतला छीन लिया। सांसद के इस बयान पर ना सिर्फ उज्जैन में बल्कि घट्टिया क्षेत्र में भी करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया और कार में सांसद के पुतले को बाँध कर ले गए और आग लगा दी। साथ स्पाक्स ने भी सांसद के विरोध में एक ज्ञापन दिया।