पहलवान अक्षय का खेलो इंडिया के नेशनल कैंप में चयन
ujjain @ शहर के रेसलर एवं खेलो इंडिया में पदक प्राप्त करने वाले मप्र के पहले पहलवान खिलाड़ी अक्षय राठौर सोमवार को सोनीपत के बालगढ़ में एशिया की टॉप रेसलिंग एकेडमी एसटीसी के लिए रवाना हो गए। एक साल तक वे एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। एकेडमी में खिलाड़ियों को ओलंपिक की तैयारी करवाई जाएगी। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई खेलो इंडिया योजना के तहत पहली खेल प्रतियोगिता हुई थी। इसमें अक्षय ने रजत पदक प्राप्त किया था। योजना में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर शासन द्वारा प्रति वर्ष 5 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे एवं ओलंपिक एवं कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार किया जाएगा। इसी कड़ी में अक्षय का सोनीपत की नेशनल एकेडमी में नेशनल कैंप के लिए चयन किया गया था। सोमवार को अक्षय अपने पिता जय राठौर के साथ सोनीपत के लिए रवाना हो गए। मंगलवार को वे एकेडमी पहुंचेंगे। भारत सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों को भरपूर प्रशिक्षण और आर्थिक मदद कर ओलंपिक में पदक प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। इस एकेडमी में खिलाड़ियों को 2020 और 2024 में होने वाले ओलंपिक में शामिल करनेेेे की तैयारी करवाई जाएगी।