top header advertisement
Home - उज्जैन << जन्माष्टमी पर पालकी में निकले नंदलाल

जन्माष्टमी पर पालकी में निकले नंदलाल


 

उज्जैन। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री कृष्ण पारमार्थिक ट्रस्ट और यादव महासभा उज्जैन द्वारा छोटे गोपाल मंदिर से भव्य चल समारोह निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में यादव समाज के महिला-पुरुष शामिल हुए। चल समारोह शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए हरिफाटक स्थित यादव समाज की धर्मशाला पर समाप्त हुआ।

यादव समाज के आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर यादव समाज द्वारा चल समारोह छोटे गोपाल मंदिर से निकाला गया। चल समारोह के पूर्व भगवान श्रीकृष्ण की आरती छोटे गोपाल मंदिर में की गयी तत्पश्चात भगवान को  पालकी में विराजित किया गया और चल समारोह की शुरुआत की गयी। चल समारोह में हाथी, घोड़े, बग्गी अखाड़े, चल समारोह की शोभा बढ़ाते हुए चल रहे थे। वही समाज के नन्हें मुन्ने बच्चे कृष्णजी के वेश में बग्गी में सवार होकर शामिल हुए। चल समारोह का सभी मार्गाें पर भव्य स्वागत किया गया। चल समारोह टॉवर से शुरू होकर चामुंडा माता मंदिर, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, इंदौर गेट से हरिफाटक स्थित यादव समाज की धर्मशाला पहुंचा। जहां चल समारोह का समापन हुआ। इस दौरान समाज के नगर अध्यक्ष नारायण यादव, जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव, आरआर यादव, हरनामसिंह यादव, नंद्किशोर, अशोक यादव, कैलाश यादव, हरीसिंह यादव, चेतन यादव, संतोष यादव, गोपाल यादव, विवेक यादव, पार्षद शैलु यादव, रोशन यादव, युवा संगठन के शहर अध्यक्ष कालू यादव, जिला अध्यक्ष पवन यादव, राजेश यादव, डॉ. निश्चल यादव, राहुल यादव आदि के साथ बड़ी संख्या में महिला शक्ति भी चल समारोह में शामिल हुई। प्रहलाद यादव के अनुसार समाज का चल समारोह जन्माष्टमी के अवसर पर परम्परागत तरीके से निकाला जाता है। इसी क्रम में समाज के आराध्य देव की पालकी निकाली गयी और वारिष्ठों सहित महिलाओं और समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया।

Leave a reply