5 पुत्र और 2 पुत्रियों के परिवार ने संयुक्त रूप से मनाई जन्माष्टमी
उज्जैन। चांदमल मनीबाई सोगानी परिवार के 5 पुत्र और दो पुत्रियों के 80 लोगो का संपूर्ण परिवार जन्माष्टमी पर्व पर उज्जैन में एकत्रित हुआ तथा रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया।
सचिन कासलीवाल के अनुसार सबसे बड़े भाई ताराचंद सोगानी, भागचंद सोगानी, अशोक सोगानी, श्रवण कुमार, नरेंद्र सोगानी और दो बहनें सुशीला कासलीवाल, उषा पाटनी झालरापाटन ने पुत्र पुत्रियों के साथ मिलकर रक्षाबंधन के बनाया।