top header advertisement
Home - उज्जैन << सजाई भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर झांकी, पूजन कर बांधी राखी

सजाई भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर झांकी, पूजन कर बांधी राखी



सेवा भारती द्वारा संचालित वनवासी कन्या छात्रावास में मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
उज्जैन। सेवा भारती द्वारा संचालित वनवासी कन्या छात्रावास में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया, भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर झांकी सजाई गई एवं पूजन कर राखी बांधी गई। 
सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण का पूजन अर्चन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित संत सुमनभाई एवं मुख्य अतिथि एलआईसी वरिष्ठ प्रबंधक सुभाष पाठक द्वारा किया गया। अध्यक्षता सेवा भारती अध्यक्ष रवि सोलंकी ने की। अतिथियों का स्वागत लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने किया। सेवाभारती का परिचय सचिव रितेश सोनी ने कराया। वनवासी बहनों ने शहर के गणमान्य नागरिकों एवं सेवा भारती के कार्यकर्ताओं को राखी बांधकर सामाजिक समरसता का परिचय दिया। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक गर्ग, विजय परिहार, राकेश शर्मा, म.प्र. फार्मेसी कौंसिल अध्यक्ष ओम जैन, शर्माजी अध्यक्ष सक्षम उपस्थित थे। संचालन अर्चना ज्ञानी एवं मनीषा सुराणा ने किया। आभार संयोजक भगवान शर्मा एवं सुकीर्ति व्यास ने माना। 
धर्म को लेकर सेवा कार्य करना अद्भुत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत सुमनभाई ने कहा कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई। सेवा कार्य कठिन है, पर धर्म को लेकर सेवा कार्य करना अद्भुत है। यह कार्य सेवा भारती जैसी संस्था ही कर सकती है। बृजभूमि से भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य धर्म की स्थापना हेतु हुआ था।

Leave a reply