top header advertisement
Home - उज्जैन << रामघाट पर चन्द्रमौलेश्वर स्वरूप में भगवान महाकाल का विधिवत पूजन-अर्चन हुआ

रामघाट पर चन्द्रमौलेश्वर स्वरूप में भगवान महाकाल का विधिवत पूजन-अर्चन हुआ


बाबा महाकाल की सवारी में लाखों भक्त हुए शिवमय 

उज्जैन |  श्रावण-भादौ मास की अन्तिम एवं शाही सवारी में शामिल लाखों भक्त आज शिवमय हो गये। सवारी मार्ग पर भक्तों ने भगवान महाकाल की पालकी में विराजित श्री चन्द्रमौलेश्वर पर पुष्पवर्षा की तथा उनके दर्शन लाभ लिये। श्री महाकालेश्वर मन्दिर से विधिवत पूजन-अर्चन पश्चात निर्धारित मार्गों से होते हुए भगवान महाकाल की पालकी शिप्रा तट रामघाट पहुंची। यहां भगवान महाकालेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन तथा शिप्रा जल से अभिषेक हुआ। पूजन-अर्चन पं.आशीष पुजारी आदि द्वारा सम्पन्न करवाया। इस दौरान भगवान महाकाल की सवारी में विराजित भगवान चन्द्रमौलेश्वर का शिप्रा नदी (रामघाट) के दोनों तटों पर हजारों श्रद्धालु भक्तिमय होकर भगवान महाकाल के दर्शन लाभ लेते रहे।
    दत्त अखाड़े के महन्त द्वारा भी भगवान महाकाल के लिये पूजन सामग्री भिजवाई गई। भगवान महाकाल के पूजन-अर्चन के बाद आरती के दौरान भगवान महाकाल के भक्तों द्वारा किये गये जय-जयकारों से रामघाट एवं दत्त अखाड़ा गुंजायमान हो गये। भगवान महाकाल की सवारी रामघाट पर आने के पूर्व रामघाट एवं दत्त अखाड़े पर दोनों ओर से तोपची तोप छोड़कर सवारी के आने के संकेत लगातार देते रहे। पूजन-अर्चन के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे, इन्दौर हाईकोर्ट के न्यायाधीश श्री जेके माहेश्वरी, उज्जैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरके वाणी, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी डॉ.रमणसिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री प्रदीप गुरू, श्री जगदीश शुक्ला, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण घाट के दोनों ओर उपस्थित थे।   

Leave a reply