सांदिपनी आश्रम और इस्कॉन में भगवान श्री कृष्ण की आरती में शामिल हुए
मंत्री श्री जैन ने प्रदेश वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं
उज्जैन | उर्जा मंत्री श्री पारसजैन ने प्रदेश वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है। मंत्री श्री जैन ने जन्माष्टमी के अवसर पर कहा कि उज्जैन में शाही सवारी के साथ-साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भी पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि भगवान श्री कृष्ण ने उज्जैन आकर शिक्षा ग्रहण की थी।
मंत्री श्री जैन ने सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर सांदिपनी आश्रम और इस्कॉन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किये और भगवान की आरती में शामिल हुए। मंत्री श्री जैन ने कहा कि उज्जैन नगरी शैव और वैष्णव दोनों के लिए अत्यंन्त महत्वपूर्ण है यहां भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों की विशेष कृपा रही है। जन्माष्टमी के अवसर पर सभी लोगों के जीवन में अंधकार दूर हो। परेशानियों का अंत हो और लोगों के जीवन में सदैव हर्षोउल्लास और आनंद रहे। यही भगवान श्री कृष्ण से कामना है।
इसके पश्चात मंत्री श्री जैन ने प्रत्येक जन्माष्टमी पर इस्कान मंदिर से नारायणाधाम तक निकाली जाने वाली शोभायात्रा को झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद प्रो. चिंतामणी मालवीय, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ. मोहन यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।