top header advertisement
Home - उज्जैन << काल भैरव को चढ़ेगा 14 किलो चांदी का तोरण और सोने की भौंहे

काल भैरव को चढ़ेगा 14 किलो चांदी का तोरण और सोने की भौंहे


ujjain @ महाकाल के सेनापति काल भैरव को सोमवार को 14 किलो चांदी का तोरण और 45 ग्राम सोने की भौंहे चढ़ाई जाएंगी। काशी से बनवाई गई मुंडमाला भी अर्पित होगी। इसके पहले बजे मणिभद्र मंदिर से चल समारोह निकलेगा। मंदिर पर पहुंच कर आतिशबाजी के साथ काल भैरव की पूजा अर्चना करेंगे।
यह भेंट ग्वालियर के संदीप मित्तल परिवार की ओर से चढ़ाई जाएगी। आयोजन में ग्वालियर के साथ देशभर से भक्त आएंगे। चल समारोह बैंडबाजा के साथ निकलेगा, जिसमें नौ थाल में तोरण, भौंहे, मुंडमाला, भगवान के वस्त्र, फल, मिठाइयां, मदिरा भोग और अन्य सामग्री भी शामिल होगी। झांकी के रूप में भगवान महाकाल, काल भैरव, महाकाली और श्रीगणेश के स्वरूप धारण कर निकलेंगे। चल समारोह के समापन पर मंदिर के बाहर आतिशबाजी होगी। पूजन आरती के साथ सामग्री कालभैरव को अर्पित की जाएगी। ग्वालियर से बनवाया गया नगाड़ा भी मंदिर को भेंट करेंगे। पुजारी सदाशिवजी की प्रेरणा से यह अनुष्ठान किया जा रहा है। चांदी के तोरण का पूजन कलेक्टर मनीष सिंह ने धर्मेंद्र चतुर्वेदी के आचार्यत्व में किया। संदीप मित्तल ने बताया कि उनका परिवार काल भैरव का उपासक है।

Leave a reply