101 कलाकार, नए बैंड के साथ शामिल होंगे शाही सवारी में
उज्जैन। बाबा महाकाल की शाही सवारी में शहर के गणेश बैंड की 101 कलाकारों की टीम नई ड्रेस और नई बैंड गाड़ी के साथ बाबा की भक्ति की धुन बजाते हुए निकलेगी।
पिछले 25 वर्षों से गणेश बैंड के संचालक सरगरा परिवार द्वारा बाबा महाकाल की शाही सवारी में नई बैंड गाड़ी बनवाकर निकाली जाती है। इस बार भी नई गाड़ी, नई ड्रेस की साज सज्जा के साथ सरगरा परिवार बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल होगा। संचालक विजयसिंह सरगरा के अनुसार बैंड में कुछ कलाकार दूसरे शहरों से भी शामिल होंगे। 101 लोगों की टीम के साथ 4 गाड़ियां बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगी।