नवकार आराधना पत्रिका का विमोचन, तपस्वियों का किया सम्मान
उज्जैन। जैन सोश्यल ग्रुप अरिहंत व मुस्कान परिवार की ओर से समस्त मासक्षमण तपस्वियों का बहुमान किया गया साथ ही 9 दिन नवकार जाप आराधना के पोस्टर का विमोचन किया गया।
संयोजक अंजू मनोज सुराणा के अनुसार ग्रुप परिवार की जूली वीरेन्द्र गोलेचा, संगीता अरविंद कोठारी, इंदू राकेश सकलेचा का बहुमान शाल, श्रीफल व अवंतिजी की तस्वीर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि जेएसआईएफ पूर्व प्रेसीडेंट अभय सेठिया, मनोज अंजू सुराणा, धर्मेन्द्र जैन, ग्रुप परिवार से ललित मनीषा कोठारी, देवेन्द्र ज्योति बम, सुरेश सोनू बाफना, जिनेश वर्षा सर्राफ, साधना जैन, राजेन्द्र उर्मिला साथिया, रितेश काठेड़, राजेश अनिता सोनी, अशोक इंदू दरड़ा, रमेश पुखराज चोपड़ा, आभा राकेश बाठिया, राजकुमार संघवी, संजय गिरिया, नितेश जया नाहटा, प्रदीप किरण नाहटा, रेखा जैन, सचिन भंडारी, जय जैन, ऐश्वर्य सुराणा, माधुरी सुराणा, पलक साथिया, अभिषेक साथिया, रूपक बम, अवनी जैन आदि उपस्थित थे।