top header advertisement
Home - उज्जैन << सबकी चाहत संयुक्त परिवार व आपसी सामंजस्य रखने वाला हो जीवन साथी

सबकी चाहत संयुक्त परिवार व आपसी सामंजस्य रखने वाला हो जीवन साथी


 

जैन समाज के परिचय सम्मेलन में देश-विदेश के 500  युवक-युवतीयों ने लिया हिस्सा

उज्जैन। शहर में पहली बार दिगम्बर जैन समाज का अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार को इंदौर रोड़ स्थित श्री महावीर तपोभूमि पर आयोजित हुआ। एक संस्कृति, एक संस्कार के तहत परिवार बसाने के उद्देश्य से सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में युवक-युवतियों की चाहत संयुक्त परिवार तथा आपसी सामंजस्य रखने वाला जीवन साथी रहा। लड़कों ने माता-पिता की परवाह करते हुए परिवार को लेकर चलने वाली जीवन संगिनी की चाहत मंच से जाहिर की तो युवतियों ने अपनी भावनाओं का सम्मान करने वाला तथा परिवार के प्रति निष्ठाभाव रखने वाला जीवन साथी मांगा। 

समाज सचिव सचिन कासलीवाल एवं सम्मेलन के मुख्य संयोजक धर्मेंद्र सेठी व प्रसन्न बिलाला ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ. मोहन यादव, उद्योगपति एवं समाजसेवी स्नेहलता सोगानी उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में म.प्र. कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता मुकेश शर्मा, अधीक्षण यंत्री हंसकुमार जैन, समाजसेवी नरेन्द्र सोगानी, अजित जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। अध्यक्षता सामाजिक संसद अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला ने की। संयोजक दिलीप सोगानी व मनोज बाकलीवाल के अनुसार पवन कुमार सुनील कुमार बोहरा ने दीप प्रज्वलन किया व ध्वजारोहण गंभीरमल जैन ने किया। मंच उदघाटन राजेश कांसल ने किया। इस अवसर पर जीवन्धर जैन, प्रवीण रावत, विमलेश जैन, राजेश कासलीवाल व दीपक जैन के संपादन में प्रकाशित स्मारिका ‘बंधन रिश्तों का’ का विमोचन अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक जैन के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में नीलू बागड़िया व रेणु रावत ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। आतिथियो का स्वागत ललित सेठी, अनिल बुखारिया, राहुल जैन, योगेंद्र बड़जात्या, रचना भारिल ने किया। संचालन राजेश कासलीवाल व साधना मादावत इंदौर ने किया। आभार संसद के महासचिव सुनील जैन ने माना।

दो सत्रों में हुआ सम्मेलन अभिभावकों ने भी दिया बच्चों का परिचय

सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 2 सत्र में हुआ जिसमें सर्वप्रथम युवक-युवतियों से परिचय हुआ जिसमें उन्होंने अपना परिचयात्मक संपूर्ण परिचय देते हुए वह क्या करते है,ं उनकी क्या हॉबी है, आगे क्या चाहते हैं और किस प्रकार से अपना जीवन साथी चुनना चाहते इन सब विषयों पर चर्चा हुई। तत्पश्चात दूसरा सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें युवक युवतियों के अभिभावकों द्वारा उनके बच्चों का परिचय दिया गया। देशभर से आए युवक युवतियों में कई ऐसे थे जो देश के अनेक हिस्सों पर काम करते हैं, व्यापार करते हैं या बाहर हिंदुस्तान के बाहर नौकरी या व्यवसाय करते हैं। ऐसे कई अभिभावकों ने अपने बच्चों का परिचय दिया। 

Leave a reply