विहिप ने किया छड़ियों का पूजन
उज्जैन। विश्व हिंदू परिषद के सामाजिक समरसता विभाग द्वारा गोगाजी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में निकली छड़ियों का पूजन शहीद पार्क स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर किया गया।
विहिप अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला के अनुसार छड़ियों का पूजन प्रांत संगठन मंत्री ब्रजकिशोर भार्गव, समरसता प्रमुख महेश यादव, सर्वसमाज के आनंद शर्मा, प्रहलाद यादव, महेश कुमावत, मनीष रावल, मोहन जायसवाल, दिनेश मकवाना, सचिन कासलीवाल, कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवहरे, गधर्व आदि ने किया। पूजन उपरांत छड़ियों की आरती उतारी गई। मंचीय कार्यक्रम में ब्रजकिशोर भार्गव द्वारा कार्यकर्ताओं को बौध्दिक दिया गया।