ऊर्जा मंत्री, महापौर, विधायक आदि ने सवारी मार्ग का निरीक्षण किया
उज्जैन र। सोमवार 03 सितम्बर को नगर में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी की व्यवस्थाओं के मद्देनजर रविवार शाम को ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक डॉ.मोहन यादव, संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री रमणसिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर आदि ने सवारी मार्ग का निरीक्षण किया।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन सहित सभी ने गुदरी चौराहे से लेकर रामानुज कोट, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, तेलीवाड़ा, सतीगेट, गोपाल मन्दिर एवं पटनी बाजार आदि से गुजरते हुए सम्पूर्ण सवारी मार्ग का अवलोकन करते हुए मार्ग में की जा रही व्यवस्थाओं को देखा तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
निर्देश दिए गए कि सवारी मार्ग साफ हो, बाधारहित हो, दोनों ओर आवश्यक बैरिकेटिंग हो तथा यह देख लिया जाए कि किसी स्थान से लोग अन्दर नहीं घुस सकें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि आमजन को आसानी से बाबा महाकाल की सवारी के दर्शन हो जाएं। सवारी मार्ग में आने वाले विद्युत तारों की ऊंचाई पर्याप्त हो, जिससे वे बाधा न डाल सकें। ट्रांसफार्मर्स ढंके हों। सवारी मार्ग में आने वाले छज्जे, मकानों की छत आदि पर उनकी क्षमता से अधिक जनता नहीं रहे, इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाए। कमजोर मकानों, छज्जों आदि पर कोई न रहे।
निर्देश दिए गए कि सवारी के साथ बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम आदि विभागों का पर्याप्त अमला रहे, जो निरन्तर अपनी सेवा देता रहे। सवारी मार्ग में पर्याप्त पुलिस बल की भी व्यवस्था के निर्देश दिए गए।