top header advertisement
Home - उज्जैन << सवारी मार्ग में केले का प्रसाद बांटना पूर्णत: प्रतिबंधित

सवारी मार्ग में केले का प्रसाद बांटना पूर्णत: प्रतिबंधित


 

      उज्जैन । गत वर्ष के अनुभवों में यह देखा गया है कि सवारी मार्ग में कई स्थानों पर केले का प्रसाद बांटा जाता है तथा उसके छिलके भी जगह-जगह फैंक दिए जाते हैं, जिससे लोग फिसलकर गिरते हैं एवं हादसे होते हैं। इसे रोकने के लिए इस बार जिला प्रशासन द्वारा सवारी मार्ग पर कहीं भी केले का प्रसाद बांटना पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने भक्तजनों से अपील की है कि वे सुरक्षा के मद्देनजर सवारी मार्ग में केले का प्रसाद कदापि न बांटें।

Leave a reply