जनता की सुरक्षा पहले, जर्जर मकानों पर दर्शनार्थियों को खड़े नहीं रहने दिया जायेगा
संभागायुक्त, आईजी एवं कलेक्टर ने शाही सवारी की व्यवस्थाओं की समीक्षा की
केला प्रसाद वितरण पर प्रतिबंध रहेगा
उज्जैन । भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी 3 सितम्बर सोमवार को निर्धारित मार्ग से निकाली जायेगी। सवारी शाम 4 बजे प्रारम्भ होकर रात 10 बजे पुन: मन्दिर लौटेगी। सवारी मार्ग में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर आज शाम महाकाल प्रवचन हॉल में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी डॉ.रमणसिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने सवारी व्यवस्था की ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया। बैठक में जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि जनता की सुरक्षा सबसे पहले है, इसलिये सवारी मार्ग के जर्जर मकानों एवं कमजोर छज्जों पर दर्शनार्थियों को खड़े नहीं रहने दिया जायेगा। साथ ही सवारी मार्ग पर केला प्रसाद वितरण करने पर रोक लगा दी गई है। सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन करवाने को कहा गया है। बैठक में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, एडीएम श्री जीएस डाबर, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, प्रशासक श्री अभिषेक दुवे, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर, एएसपी श्री अभिजीत रंजन व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि सवारी मार्ग में विद्युत ट्रांसफार्मरों को आसपास से कवर किया जाना चाहिये, जिससे किसी भी दर्शनार्थी को धक्का-मुक्की में करंट न लगे। उन्होंने कहा कि सवारी व्यवस्था में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को भक्तिभाव से अपनी ड्यूटी करना चाहिये। आईजी श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि सिंहस्थ के बाद भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी ही सबसे बड़ा इवेन्ट है। हर बार शाही सवारी में कई गुना लोग बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की ढील न हो, यह सुनिश्चित किया जाये और पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी समन्वय के साथ अपना कार्य करें। उन्होंने एम्बुलेंस कहां-कहां पर लगाई जायेंगी, इसकी जानकारी लेते हुए कहा कि अतिरिक्त एम्बुलेंस तेलीवाड़ा पर लगाई जाये। आईजी ने सभी अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपना मोबाइल वाइब्रेशन मोड में रखें, जिससे कि शोर-शराबे में आवश्यक फोन उठा सकें।
डीआईजी डॉ.रमणसिंह सिकरवार ने बैठक में निर्देश दिये कि भजन मण्डलियों को समय से आगे बढ़ाने के लिये सम्बन्धित अधिकारी तत्परतापूर्वक कार्यवाही करें। उन्होंने सवारी मार्ग के आसपास मवेशियों को बायपास करने तथा सवारी मार्ग से कनेक्टिंग सड़कों के पीछे की तरफ की गतिविधियों पर भी लगातार नजर रखने को कहा है।
बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिये हैं कि 7 विभिन्न स्थानों पर तैनात होने वाली एम्बुलेंस में डॉक्टर एवं ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा हृदय रोग के सम्बन्ध में लाईफ सेविंग ड्रग्स की व्यवस्था की जाये। सभी एम्बुलेंस रात 11 बजे तक अपने तैनाती स्थल पर रहेंगी। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को मजबूत बेरिकेटिंग लगाने, प्रत्येक विद्युत ट्रांसफार्मर पर स्टाफ की ड्यूटी लगाने, कोट मोहल्ला चौराहा, चौबीस खंबा माता के ट्रांसफार्मर्स को कवर करने के निर्देश दिये हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने ढाबारोड एवं जगदीश मन्दिर के जर्जर भवनों पर सुरक्षा हेतु पाइन्ट लगाने, हाथी के ठीक पीछे ट्रेंकुलाईजर गन लेकर फॉरेस्ट विभाग की टीम को तैनात रहने को कहा गया है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को समन्वय के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं।