top header advertisement
Home - उज्जैन << अनुपस्थित रहने पर बीएलओ को नोटिस

अनुपस्थित रहने पर बीएलओ को नोटिस


ujjain @ जिला पंचायत सीईओ संदीप जीआर ने शनिवार को घटि्टया के शासकीय उमा स्कूल के मतदान केन्द्र क्रमांक 148, 149, 150 एवं 151 का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों में शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, रैम्प एवं अन्य सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए।मतदान केन्द्र 152 शा. कन्या उमा. शाला में निरीक्षण के दौरान बीएलओ मानसिंह पटेल के अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जीआर ने ग्राम घट्टिया मतदान केन्द्र क्रमांक 153 को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में विकसित करने के निर्देश भी दिए। घट्टिया में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के निरीक्षण के दौरान कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं होने पर सीईओ ने उपयंत्री को फटकार भी लगाई।

 

 

 
 

Leave a reply