नागझिरी से सर्किट हाउस और कोठी रोड से हटाए 150 बैनर-पोस्टर
ujjain @ विधानसभा के पहले नगर निगम ने सरकारी जगह से पोस्टर-बैनर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम के सहायक आयुक्त सुबोध जैन ने शनिवार को शहर के चौराहों, खंभों और और दीवारों से बैनर पोस्टर हटाए। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने निगम अमले को सरकारी और निजी भवनों पर राजनीतिक संदेश देने वाले पोस्टर हटाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में निगम के अमले ने नागझिरी से सर्किट हाउस और कोठी रोड से 150 पोस्टर-बैनर हटाए। जैन के अनुसार शाही सवारी के बाद शहर में बड़ी कार्रवाई करेंगे। जहां भी निजी या सरकारी भवनों पर राजनीतिक संदेश देने वाले पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं, उन्हें हटाया जाएगा। मप्र संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के तहत सरकारी और निजी संपत्तियों पर अनुमति के बिना राजनीतिक संदेशों के पोस्टर, बैनर्स, पेंटिंग करने पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने प्रिंटर्स और चित्रकारों को चेतावनी दी है कि वे स्वयं पोस्टर और बैनर हटा लें। उन्हें नहीं हटाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।