आप के विस प्रत्याशियों की छठवीं सूची की घोषणा आज, रैली भी निकालेंगे
ujjain @ आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों की छठवीं सूची की घोषणा रविवार को शहर में होने जा रही है। नानाखेड़ा से सुबह 11 बजे वाहन रैली भी निकाली जाएगी, आगर रोड स्थित माथुर वैश्य धर्मशाला पहुंचेगी। जहां पर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार आलोक अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। आशुताेष मेहर के अनुसार पार्टी ने 26 जून को भोपाल में 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। अब तक 89 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।