आज शोभायात्रा में निकलेंगे 23 महामृत्यंजय तपाराधक
शब्द संवेदना का हुआ आयोजन, गुरूपद पूजन कर किया प्रभु भक्ति का आयोजन
उज्जैन। गच्छाधिपति आचार्य नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. के सानिध्य में 23 महामृत्युंजय (मासक्षमण) के तपाराधकों के मंगल पारणोत्सव महोत्सव में आज भव्य शोभायात्रा निकलेगी। महोत्सव में शनिवार को शब्द संवेदना संवेदक संघवी मनोज राठौड़ चेन्नई द्वारा प्रकट की गई। दोपहर 12.39 बजे गुरूपद पूजन हुआ तथा शाम को पुण्यसम्राट प्रवचन मंडप कल्याण भवन में संगीतकार प्रसन्न श्रीवास्तव जबलपुर द्वारा भव्य प्रभु भक्ति की गई।
श्री संघ अध्यक्ष मनीष कोठारी के अनुसार आज रविवार को सुबह 8.30 बजे श्री राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मंदिर नमकमंडी से तपस्वियों की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। जो कंठाल, तेलीवाड़ा, निकास चौराहा, वीडी मार्केट होते हुए चिमनगंज मंडी पहुंचेगी जहां तपाराधकों के मंगल पारणे होंगे। शोभायात्रा में तपस्वी बग्घियों में विराजित होकर निकलेंगे। इंदौर का राजकमल बैंड तथा उज्जैन का भारत बैंड यात्रा में प्रभु भक्ति करते हुए चलेंगे। श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ द्वारा आयोजित पारणोत्सव में निकलने वाली शोभायात्रा में आचार्य नित्यसेनसूरीश्वरजी म.सा. के साथ श्रमणवृंद मुनिराज सिध्दरत्नविजयजी, विद्वद्रत्नविजयजी, प्रशमसेन विजयजी, तारकरत्न विजयजी, निर्भयरत्नविजयजी, श्रमणीवृंद साध्वीश्री दर्शितकलाश्रीजी, चिंतनकलाश्रीजी, यशोलताश्रीजी, कोविदलताश्रीजी, वीतरागलताश्रीजी, ज्योतिलताश्रीजी भी शामिल होंगी। श्रीसंघ अध्यक्ष मनीष कोठारी के अनुसार 31 तपाराधक महामृत्यंजय (मासक्षमण) की श्रृंखला से जुड़े हैं उनमें से 8 तपस्वी के पारणे 27 अगस्त को संपन्न हुए। शेष 23 मासक्षमण के तपस्वियों के मंगल पारणे कल रविवार को होंगे। तत्पश्चात सकल श्रीसंघ का स्वामी वात्सल्य होगा। चातुर्मास समिति अध्यक्ष उर्जा मंत्री पारस जैन, श्रीसंघ अध्यक्ष मनीष कोठारी, राजबहादुर मेहता, मदनलाल रूनवाल, संजय कोठारी, सुनील मेहता, दीपक डागरिया, सुरेश पगारिया, शांतिलाल रूनवाल, सुशील गिरिया, नरेश बाफना, प्रकाश तल्लेरा, अनिल रूनवाल, नरेन्द्र तल्लेरा, राजमल कोठारी, नवीन बाफना, रमणलाल गिरिया, शांतिलाल चत्तर, कपिल सकलेचा, राकेश बनवट, प्रमोद पटवा, रितेश खाबिया, रजत मेहता, नितेश नाहटा, आदित्य भटेवरा, गुणमाला नाहर, शांति मेहता, नीलू गिरिया ने पारणोत्सव में समस्त समाजजनों से शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।
ये हैं महामृत्युंजय (मासक्षमण) तपाराधक
गच्छाधिपति नित्यसेनसूरीश्वरजी मसा की निश्रा में मधुबाला कैलाशचंद ठाकुरिया, धर्मेन्द्र शांतिलाल दरड़ा, कविता मनीष मेहता, मंजूबाला माणकलाल आंचलिया, प्रियंका सुधीर पगारिया, अवनी गिरीश कोठारी, संगीता अरविंद कोठारी, प्रीति राजेन्द्र कोठारी, संगीता रितेश चत्तर, इंदु राकेश सकलेचा, रूचिका संजय कोठारी, संदेश पारसचंद्र तल्लेरा, रानू शेखर डागा, अंजू नरेन्द्र सुराणा, रानी जयंत चौरड़िया, प्रतिभा नितिन पगारिया, जूली वीरेन्द्र गोलेचा, ममता ऋषभ भंडारी, श्रुतिका कमल जैन, मंजूबेन हुकुमचंद पिपाड़ा, अंतिम आनंद चत्तर, बबीता नवीन गिरिया, अमीषा राजबहादुरसिंह लोढ़ा द्वारा 31 उपवास की महामृत्युंजय (मासक्षमण) की तप आराधना की जा रही है। वहीं अक्षत शैलेन्द्र तल्लेरा द्वारा 16 उपवास की तपस्या की गई है। यह सभी तपस्वी आज बग्गी में सवार होकर शोभायात्रा में शामिल होंगे।