top header advertisement
Home - उज्जैन << शतक से दो कदम दूर ‘कोर्ट मार्शल’

शतक से दो कदम दूर ‘कोर्ट मार्शल’



उज्जैन। अभिनव रंग मंडल मालवांचल का पहला शतकवीर होने से दो कदम दूर है। आज 2 सितंबर को 11 राज्यों की यात्रा करने के बाद नाटक का 98वां प्रदर्शन इंदौर के रविन्द्र नाट्यगृह में संध्या 7 बजे मंचित होने जा रहा है। 
स्वदेश दीपक द्वारा रचित इस ख्यात नाटक का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी शरद शर्मा ने किया है। संस्था के कलाकार दीपक भावसार ने बताया कि अक्टूबर माह में संस्था द्वारा इसका शतकीय प्रदर्शन किया जाएगा। 

Leave a reply