काल भैरव को 14 किलो चांदी अर्पित कर प्रारंभ हुआ महोत्सव-कल कलश यात्रा, यज्ञ का आयोजन-देशभर से शामिल होंगे भक्त
श्री अवंतिका महाकालभैरव संघ यात्रा कल
उज्जैन। श्री अवंतिका महाकालभैरव संघ यात्रा का आयोजन कालभैरव मंदिर पर 3 सितंबर को होने जा रहा है। महोत्सव अंतर्गत शनिवार को कालभैरव बाबा को 14 किलो चांदी अर्पित की गई। इस चांदी से कालभैरव मंदिर के गर्भगृह की छत्री, तोरण द्वार, चांदी का पिलर, नीचे जालियों का निर्माण काशी उत्तरप्रदेश के कुशल कारिगरों द्वारा किया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। महोत्सव में कल 3 सितंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी। संघ में शामिल देशभर से आए यात्री विक्रांत भैरव दर्शन के साथ महाकाल, हरसिध्दि, बड़ा गणेश, गढ़कालिका, मंगलनाथ मंदिरों के दर्शन करेंगे।
कालभैरव मंदिर के सदाशिव पुजारी की प्रेरणा से ग्वालियर निवासी संदीप मित्तल द्वारा भेंट की गई 14 किलो चांदी का पूजन धर्मेन्द्र पुजारी के आचार्यत्व में कलेक्टर मनीषसिंह ने किया। तत्पश्चात संदीप मित्तल, रोमा मित्तल, सक्षम मित्तल, वरदान मित्तल आदि की मौजूदगी में बाबा को चांदी अर्पित की गई एवं गर्भगृह में लगना प्रारंभ हुई। 3 सितंबर को होने वाली संघ यात्रा में ग्वालियर, जोधपुर, जयपुर, हैदराबाद, अलवर, कोटा, भोपाल, वारंगल, सूरत, बड़ौदा सहित देशभर से करीब 300 लोग शामिल होंगे। कलश यात्रा सोमवार प्रातः 9.30 बजे भैरवगढ़ स्थित मणिभद्र मंदिर से प्रारंभ होगी जो भैरवगढ़ नाका, नया बाजार, जेल तिराहा होते हुए कालभैरव मंदिर पहुंचेगी। यात्रा में महिलाएं सर पर क्षिप्रा के जल से भरा कलश लेकर निकलेगी। ढोल, नगाड़े, बैंड बाजों के साथ आतिशबाजी करती हुई यात्रा काल भैरव मंदिर पहुंचेगी। मंदिर पहुंचने पर सभी कलश काल भैरव को अर्पित किये जाएंगे। महोत्सव का समापन शाम 6 बजे कालभैरव मंदिर में यज्ञ के साथ होगा।
9 थालों में सजेंगे वस्त्र, आभूषण, भोग
कलश यात्रा में कालभैरव को अर्पित करने हेतु 9 थाल सजाकर ले जाए जाएंगे। थाल में सिल्क, मखमल के वस़्त्र, दुपट्टे, ड्रायफ्रूट, फल, मिठाई, मदिरा, श्रीफल, काशी से मंगवाई चांदी के तार में पिरोई मुंड माला, सोनू की भृकुटी सजाकर ले जाएंगे। मंदिर पहुंचकर यह सब बाबा को अर्पित करेंगे तथा कालभैरव को छप्पन भोग लगाया जाएगा।
कालाष्टमी को राजसी पगड़ी धारण करेंगे कालभैरव
सदाशिव पुजारी के अनुसार 3 अगस्त भाद्रपद कृष्णपक्ष कालाष्टमी पर रात 12 बजे काल भैरव भगवान को चोला चढ़ेगा तथा राजसी पगड़ी पहनाई जाएगी। महाआरती पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
संघ यात्रा का दूसरा वर्ष, पिछले साल भी चढ़ाई थी 14 किलो चांदी
संदीप मित्तल द्वारा आयोजित की जा रही श्री अवंतिका महाकालभैरव संघ यात्रा का यह दूसरा वर्ष है। प्रथम संघ यात्रा का आयोजन 17 जून 2017 को किया गया था। उस समय भारतवर्ष से करीब 150 श्रध्दालु यात्रा में शामिल हुए थे, तब भी 14 किलो चांदी काल भैरव भगवान को चढ़ाई गई थी। साथ ही 56 भोग, फूल बंगला, रात्रि जागरण का आयोजन हुआ था।