top header advertisement
Home - उज्जैन << 6 वर्षों की अथक मेहनत से पथरीली जमीन पर बना दिया संतरे का बगीचा, अब सरकार भेज रही चीन यात्रा पर

6 वर्षों की अथक मेहनत से पथरीली जमीन पर बना दिया संतरे का बगीचा, अब सरकार भेज रही चीन यात्रा पर


घट्टिया तहसील के ग्राम गोयलाबुजुर्ग के किसान हरिओम शर्मा की मेहनत से उज्जैन जिले में संतरे की क्वालिटी आई प्रथम-यात्रा हेतु चयन होने पर किया स्वागत

उज्जैन। उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील के ग्राम गोयला बुजुर्ग के किसान हरिओम शर्मा द्वारा 22 बीघा पथरीली जमीन पर 6 वर्षों की अथक मेहनत से संतरे का बगीचा बना दिया। हरिओम शर्मा की मेहनत रंग लाई और उज्जैन जिले में संतरे की क्वालिटी एक संतरा 230 ग्राम का और पौधे की हाईट 12 फीट पाई गई। अब केन्द्र व राज्य सरकार अपने खर्चें पर हरिओम को 10 दिन की चीन यात्रा पर भेज रहे हैं। 

हरिओम शर्मा की मेहनत व लगन का सम्मान करते हुए तथा उनके चीन यात्रा पर जाने हेतु चयन होने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि भदौरिया, भानू भदौरिया, हफीज कुरैशी, चैनसिंह कुशवाह, नानूराम सरपंच, अनिल शर्मा, जीतू ठाकुर, जैन, लाला, विनोद पोरवाल, राकेश पोरवाल आदि ने स्वागत किया। 

Leave a reply