तुलसी के 151 गमलों से होगा कृष्ण-राधा का सिंहासन श्रृंगार
उज्जैन। फ्रीगंज स्थित श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में जन्माष्टमी पर 2 दिवसीय जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर में मोती मार्बल से निर्मित कृष्ण राधा की प्रतिमा पर तुलसी के 151 गमलों से सिंहासन श्रृंगार किया जाएगा।
मुख्य पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर 3 सितंबर को प्रातः 7.30 बजे कृष्ण राधा का अभिषेक पूजन कर प्रातः मंगल आरती की जाएगी। वहीं संध्या को 7.30 बजे भव्य श्रृंगार आरती होगी तथा रात में 12 बजे कृष्ण जन्म आरती की जाएगी जिसमें विशेष रूप से झूले में बालगोपाल के दर्शन होंगे। तत्पश्चात महाप्रसादी वितरण की जाएगी। शर्मा ने बताया कृष्ण झूले के दर्शन रात्रि 12 बजे से अगले दिन दोपहर 12 बजे तक झूले के दर्शन होंगे। पश्चात श्रध्दालुओं को 151 तुलसी गमले वितरित किये जाएंगे।