top header advertisement
Home - उज्जैन << शाही सवारी महाकाल मंदिर से 04 बजे प्रारंभ होगी और रात्रि 10 बजे लौटेगी

शाही सवारी महाकाल मंदिर से 04 बजे प्रारंभ होगी और रात्रि 10 बजे लौटेगी


 

व्यवस्था के लिए दूसरे जिलों से पुलिस बल आएगा

सात स्थानों पर फायर फायटर तैनात होंगे

    उज्जैन । भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी 03 सितम्बर को निकलेगी। सवारी शाम 04 बजे मंदिर से प्रारंभ होगी। शाही सवारी के लिए निर्धारित मार्ग से होती हुई सवारी रात्रि 10 बजे वापस मंदिर पहुँचेगी। शाही सवारी की व्यवस्थाओं के सिलसिले में कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने प्रेस से चर्चा की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पॉल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन, एडीएम श्री जी.एस.डाबर एवं मंदिर प्रशासक श्री अभिषक दुबे मौजूद थे।  

    चर्चा में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि शाही सवारी में पत्रकारों को कव्हरेज की सुविधा प्रदान करने के लिए राणो जी की छत्री, रीगल टॉकीज के ऊपर एवं महाकाल मंदिर की छत पर सुविधा प्रदान की जाएगी। इसी तरह शाही सवारी मार्ग पर स्वास्थ्य एवं आकस्मिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी। प्रेस ने चर्चा में पालकी के आसपास अनावश्यक रुप सेभीड़ न होने देने की बात रखी गई तथा कहा कि इससे दशर्सनार्थियों को पालकी के दर्शन ठीक से नहीं होते हैं। कलेक्टर ने शाही सवारी में इस संबंध में व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए हैं।

शाही सवारी का समय अनुसार चार्ट

 

क्र.

समय

स्थान

01

शाम 04 बजे

पालकी सभा मण्डप से प्रारंभ होगी

02

शाम 4.20 बजे

कोट मोहल्ला

03

शाम 4.35 बजे

गुदरी चौराहा

04

शाम 4.45 बजे

बक्षी बाजार

05

शाम 5.00 बजे

हरसिद्धि पाल

06

शाम 5.15 पर

रामघाट पर पूजन

07

शाम 6.00 बजे बजे

बम्बई वाले की धर्मशाला

08

शाम 6.30 बजे

गणगौर दरवाजा

09

शाम 6.45 बजे

जगदीश मंदिर

10

शाम 7.00 बजे

श्री सत्यनारायण मंदिर

11

शाम 7.30 बजे

कमरी मार्ग

12

शाम 7.45 बजे

टंकी चौराहा

13

रात्रि 08.00 बजे

तेलीवाड़ा

14

रात्रि 08.30 बजे

कंठाल

15

रात्रि 08.45 बजे

सति माता मंदिर

16

रात्रि 09.00 बजे

गोपाल मंदिर

17

रात्रि 09.30बजे

गुदरी चौराहा

18

रात्रि 09.45 बजे

कोट मोहल्ला

19

रात्रि 10.00 बजे

मंदिर परिसर

Leave a reply