top header advertisement
Home - उज्जैन << विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं लेखापाल निलम्बित

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं लेखापाल निलम्बित


 

    उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सेवा निवृत्त शिक्षक के सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण में विलम्ब करने एवं एरियर के अन्य सत्वों का भुगतान जानबूझ कर लम्बित रखने के मामले में खाचरौद के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अर्जुनसिंह सौलंकी एवं लेखापाल दिनेश गोठवाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बित करने के साथ ही उक्त दोनों शासकीय कर्मियों के विरुद्ध जांच संस्थित कर दी गई है।

    उल्लेखनीय है कि श्री मदनलाल मंड़ोरा शा.कन्या मा.वि. से विगत 31 जुलाई 2016 को सेवा निवृत्त हुए तथा इन्हें 6 ठे वेतनमान के आधार पर ही पेंशन प्राप्त हो रही थी। बार-बार अनुरोध करने पर भी संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी एवं लेखापाल द्वारा इनका 7 वें वेतनमान के आधार पर वेतन का पुर्ननिर्धारण नहीं किया गया। शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर द्वारा वेतन निर्धारण कर 31 अगस्त को इन्हें एरियर की 54,669 रु तथा ग्रेच्यूटी एरियर की 01 लाख 52 हजार रु की राशि का भुगतान करवाते हुए संबंधितों के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही की गई है।

 

Leave a reply