नोडल अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिये विभिन्न अधिकारियों को कार्यभार सौंपा है। जारी आदेश के अनुसार उप संचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा को मतदान दिवस के 7 दिवस पूर्व वोटर स्लिप तैयार कराकर बीएलओ के माध्यम से वितरित करने एवं मतगणना उपरान्त निर्वाचन प्रमाण-पत्र तैयार करने का कार्य सौंपा गया है। इसी तरह श्री केवड़ा हेल्पलाइन, निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण करने के लिये कंट्रोल रूम की स्थापना करने आदि कार्य के लिये भी नोडल अधिकारी बनाये गये हैं।
कलेक्टर ने एडीएमश्री जीएस डाबर को वल्नरेबलिटी मेपिंग, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निर्धारण, पुलिस प्रशिक्षण, कानून व्यवस्था की दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करना, आचार संहिता का पालन करवाना, वाहनों का अधिग्रहण करना, अधिग्रहित वाहनों में डीजल-पेट्रोल प्रदान करना, लॉगबुक भरवाना आदि कार्य का नोडल अधिकारी बनाया है। कलेक्टर ने मतगणना के लिये मुख्यालय के डिप्टी कलेक्टर को गणना मटेरियल की व्यवस्था करने, गणना टेबल पर सामग्री आपूर्ति करने आदि का कार्य सौंपा है।