top header advertisement
Home - उज्जैन << नेशनल लोक अदालत 8 सितम्बर कोव्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश

नेशनल लोक अदालत 8 सितम्बर कोव्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश


 

    उज्जैन । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार 8 सितम्बर शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लम्बित विचाराधीन एवं प्रीलिटिगेशन के अधिक से अधिक प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया जायेगा। इस लोक अदालत को सफल बनाने एवं उज्जैन शहर में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरके वाणी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के उपरान्त नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु 50 ऑटोरिक्शा की रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश श्री जीपी अग्रवाल, श्री पदमेश शाह, मण्डल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद चौबे सहित न्यायालयीन कर्मचारी मौजूद थे।

 

Leave a reply