top header advertisement
Home - उज्जैन << दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन की मौत घटना इतनी भीषण थी की बाईक के दो टुकड़े हो गए

दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन की मौत घटना इतनी भीषण थी की बाईक के दो टुकड़े हो गए


ujjain @ उज्जैन के पास नागदा थाने के अंतर्गत आने वाला गाँव हताई पालकी के पास आज एक भीषण हादसे में तीन की मौत हो गई। मरने वालो में एक महिला, एक पुरूष और मासूम बेटा है , हादसा इतना भीषण था की जब स्कार्पियो ने बाईक को टक्कर मारी टी बाईक के दो टुकड़े हो गए। दरअसल मामला नागदा के नजदीक के ग्राम हताई पालकी है जहां एक ही घर के तीन लोग काल में समां गए। आज एक कार  और स्कार्पियो की टक्कर के बाद अन्यन्त्रित स्कार्पियो सामने से बाईक पर आ रहे पति पत्नी और बच्चे पर चढ़ गई। जिसके बाद तीनो की मोके पर ही मौत हो गयी इस घटना में कर सवार कुछ लोगो के घायल होने की सुचना भी है जिन्हें उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Leave a reply