खड़े रहकर अच्छे वर की कामना करेंगी कुंवारी युवतियां
ujjain @ शहर में शनिवार को उब छट (चंद्र षष्टी) पर कुंवारी युवतियां अच्छे वर की कामना से व्रत रखेंगी तथा चंद्रमा उदय होने तक खड़ी रहेंगी, बैठेंगी नहीं। पं. श्याम नारायण व्यास के अनुसार यह व्रत पार्वती ने शिवजी को पाने के लिए किया था। चंद्र षष्टी को यह व्रत किया जाता है। मालवांचल में इसे उब छट कहा जाता है। दिनभर व्रत रख कर खड़े रह कर चंद्रमा के उदय का इंतजार करेंगी। चंद्रमा के उदय होने पर पूजा करने के बाद व्रत खोलेंगी। शनिवार को रात 10.32 बजे चंद्रोदय होगा।