रेलवे स्टेशन की अव्यवस्थाओं के संबंध में विश्व हिंदू महासंघ आज स्टेशन मास्टर को देगा ज्ञापन
ujjain @ विश्व हिंदू महासंघ ने उज्जैन जंक्शन पर अव्यवस्थाओं पर रोष जताते हुए डीआरएम का ध्यानाकर्षण किया था। रेलवे की व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। आज भी उज्जैन स्टेशन पर गंदगी व कीचड़ का अंबार है, सफाई व्यवस्था चाैपट है, पटरियों पर से यात्री अब भी प्लेटफार्म पार कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। इन सभी विषयों को लेकर विश्व हिन्दू महासंघ के नगर अध्यक्ष देवेन्द्र शाह लाला ने बताया शनिवार को महासंघ द्वारा मंडल रेल प्रबंधक पश्चिम रेलवे रतलाम मण्डल आर.के. जैन के नाम संबोधित ज्ञापन उज्जैन स्टेशन मास्टर को सौंपा जाएगा। 7 दिन बाद समस्या का निराकरण नहीं होने पर क्रमिक आंदोलन किया जाएगा।