सट्टा कारोबार चलने पर बीट प्रभारी और आरक्षक लाइन अटैच
ujjain @ 3 साल से जयसिंहपुरा क्षेत्र में चल रहे मोहन कुमावत के सट्टा कारोबार को लेकर एसपी सचिन अतुलकर ने बीट प्रभारी एएसआई जेपी शर्मा एवं आरक्षक प्रवीण चौहान को लाइन अटैच कर दिया है। एसपी ने टीआई प्रकाश वास्कले और दो एसआई को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एसपी ने अधीनस्थों को फटकार लगाते हुए कहा कि पुलिस के रहते सट्टे का कारोबार कैसे चल सकता है। किसी भी थाना क्षेत्र में यदि अवैध व्यापार जुआ, सट्टा होते पाया जाता है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। दो दिन पहले क्राइम ब्रांच ने सट्टा कारोबारी को 12 मुनिमों के साथ गिरफ्तार किया था। इनसे 41 लाख का हिसाब मिला था।