top header advertisement
Home - उज्जैन << मुनि तरूणसागर के स्वास्थ्य के लिए किया णमोकार महामंत्र का जाप

मुनि तरूणसागर के स्वास्थ्य के लिए किया णमोकार महामंत्र का जाप


 

उज्जैन। सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद की ओर से क्रांतिकारी मुनि श्री तरुण सागर महाराज के स्वास्थ्य ठीक होने के लिए शुक्रवार शाम श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग फ्रीगंज में आर्यिका विदक्षाश्री माताजी के सानिध्य में रात्रि 7 बजे से णमोकार महामंत्र का जाप किया गया।  
समाज सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार पिछले कुछ दिनों से महाराजश्री का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से समाजस्नेही बंधुओं द्वारा उनके शिघ्र स्वस्थता के लिये महा णमोकार मंत्रो का जाप, भक्तामर का पाठ, अनुष्ठान से भक्ति कर, हमारे प्रेरणा स्तोत, आध्यात्मिक, धार्मिक गुरुवर मुनिश्री के स्वास्थ्यलाभ लिये भगवान से प्रार्थनायें, दुआयें चल रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवर को यथाशीघ्र स्वस्थता के लिये गुरुवर के चरणों में ‘णमो अरिहंताणं, णमो सिध्दाणं, णमो आयरियाणं, णमो उवज्झायाणं, णमो लोएसव्वसाहूणं।’ का जाप किया। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद अध्यक्ष अशोक जैन चायवाले, धर्मेंद्र सेठी, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, सचिन कासलीवाल, श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग के अध्यक्ष इंदर चंद जैन सहित समस्त ट्रस्टी के साथ संपूर्ण समाज उपस्थित था। सचिन कासलीवाल ने बताया मुनिश्री 108 तरुणसागरजी संपूर्ण जैन समाज के अलावा समस्त समाज को धार्मिक, आध्यात्मिक, जैन धर्म के सिध्दांतो को, श्री आदिनाथ भगवान से लेकर महावीर भगवान के उपदेशों को सही मायने से, अहिंसा, तप, त्याग, संयम आदि अपने कडक, दृष्टांतो से, अपने कडवे प्रवचनों से देश के हर कोने में समाज के कल्याण, व्यवस्था को सुधारने की, जैन धर्म की सही व्याख्या की।  

Leave a reply