जिला योजना का कार्य समयावधि में शुद्धतापूर्वक करें, विकेन्द्रीकृत जिला योजना 2019-20 का प्रशिक्षण सम्पन्न
उज्जैन । विकेन्द्रीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 का कार्य समयावधि में शुद्धतापूर्वक किया जाए। संबंधित सभी अधिकारी इस संबंध में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में आज शुक्रवार को मेला कार्यालय में विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 के लिए आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण में ये निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण में समस्त योजना संबंधी अधिकारी, जनपद स्तर एवं नगरीय स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने वाले मास्टर ट्रेनर्स आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण संयुक्त संचालक योजना श्री प्रेमचन्द्र परस्ते एवं जिला योजना अधिकारी डॉ राजश्री सांखले द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि कार्य के लिए तय की गई समय सारणी अनुसार जनपद एवं नगरीय निकाय स्तरीय प्रशिक्षण 04 सितम्बर से 06 सितम्बर तक, टी.एस.जी. दल द्वारा भ्रमण 10 सितम्बर तक, ग्राम एवं वार्ड सभाओं में योजना का अनुमोदन 12 सितम्बर तक, जनपद स्तरीय डाटा इन्ट्री का कार्य 20 सितम्बर तक तथा विभागों द्वारा रिस्पांस कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण किया जाएगा।