08 सितम्बर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत, तैयारियों के संबंध में कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन । उज्जैन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन आगामी 08 सितम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आर.के.वाणी एवं संयोजक नेशनल लोक अदालत श्री गजेन्द्र सिंह के निर्देशन में किया जाएगा। लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में एक कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को मण्डल अभिभाषक संघ सभागृह जिला न्यायालय में किया गया। इसमें न्यायाधीशगण, श्री प्रमोद चौबे अध्यक्ष मण्डल अभिभाषक संघ, श्री ओम सारवान सचिव व समस्त अधिवक्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पद्मेष शाह ने किया।
कार्यक्रम में बताया गया कि 08 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम संबंधी, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, बैंक ऋण वसूली, चैक बाउंस प्रकरण, ग्राम न्यायालय, नगर पालिका, जलकर, सम्पत्तिकर, बीएसएनएल बकाया बिल वसूली, प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित धारा 138 निगोशियेबल इंस्टूमेंट एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों में राजीनामा होने पर विभिन्न प्रकार की छूट साथ ही नगर पालिका निगमों द्वारा सम्पत्ति कर वसूली, जलकर वसूली के प्रकरणों में छूट संबंधी चर्चा की गई। बिजली कम्पनी द्वारा बकाया विद्युत देयकों आदि के संबंध में भी छूट पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पद्मेष शाह द्वारा जिला न्यायालय भवन के फ्रंट ऑफिस की स्थापना तथा वाणिज्यिक न्यायालय मीडियेशन योजना का लाभ लेने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आम जनता से अपील की गई कि कई वर्षों से विभिन्न न्यायालयों और शासकीय विभागों में लम्बित प्रकरणों का लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर निराकरण कराकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।