ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन आज इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारम्भ करेंगे
उज्जैन । इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारम्भ शहर के 2 स्थानों पर शनिवार 1 सितम्बर को होगा। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन दोपहर 2.30 बजे छत्रीचौक स्थित उज्जैन सिटी उप डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल तथा नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा दोपहर 2.30 बजे महाकाल प्रवचन हॉल में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारम्भ सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय करेंगे। इस कार्यक्रम में विधायक डॉ.मोहन यादव, महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, तराना विधायक श्री अनिल फिरोजिया, नागदा-खाचरौद विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत, बड़नगर विधायक श्री मुकेश पण्ड्या, घट्टिया के विधायक श्री सतीश मालवीय उपस्थित रहेंगे।
मालवा संभाग के डाकघर प्रवर अधीक्षक श्री एन.मोरे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का 1 सितम्बर को देश की 650 शाखाओं और 3250 सेवा केन्द्रों का राष्ट्रव्यापी शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा होगा। राष्ट्रीय समारोह नईदिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। इसी दिन देशभर के 650 डाकघर की शाखाओं और 3250 सेवा केन्द्रों के शुभारम्भ समारोह जिला मुख्यालयों/सब डिवीजनों/गांवों में आयोजित किये जायेंगे। प्रवर अधीक्षक श्री मोरे ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग प्रणाली में आमूल चूल परिवर्तन आयेगा और इससे डिजिटल भुगतान को बल मिलेगा। इसकी स्थापना से समाज के बैंकिंग सेवाओं से वंचित तथा अल्पबैंकिंग सेवाओं वाले वर्गों को बैंकिंग प्रणाली में शामिल किया जा सकेगा, जिससे डिजिटल इंडिया तथा वित्तीय समावेशन का उद्देश्य प्राप्त हो सकेगा।