top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर बीएलओ पदच्युत

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर बीएलओ पदच्युत


 

उज्जैन | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर श्रीमती कविता विश्वकर्मा बीएलओ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शासकीय सेवा से पदच्युत कर दिया है। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को निर्देश दिए हैं कि उनकी सेवा समाप्ति उपरान्त रिक्त पद की पूर्ति के लिए कार्रवाई करें।
        कलेक्टर द्वारा गत 18 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र-212 तराना के भ्रमण के दौरान वहां के मतदान केन्द्र क्रमांक-141 नगर पालिका सराय पर बीएलओ को अनुपस्थित पाया गया। मौके पर उपस्थित पंचों द्वारा बीएलओ द्वारा किए जा रहे निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों पर असंतुष्टि व्यक्त की गई, जिसका पंचनामा नायब तहसीलदार तराना द्वारा बनाया गया। श्रीमती कविता विश्वकर्मा बीएलओ का कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 के तहत अनुशासनहीनता एवं कदाचरण की श्रेणी में पाया गया, जिस पर कलेक्टर द्वारा उन्हें शासकीय सेवा से तत्काल पदच्युत कर दिया गया है।

Leave a reply