हामूखेड़ी में मिल बांचे कार्यक्रम सम्पन्न
विधायक डॉ.मोहन यादव ने बच्चों को पुष्प की संरचना समझाई
उज्जैन | शासकीय माध्यमिक विद्यालय हामूखेड़ी में शुक्रवार को "मिल बांचे मप्र" के अंतर्गत उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव विद्यार्थियों से चर्चा करने एवं पाठ पढ़ाने के लिये गये। विधायक डॉ.यादव ने उपस्थित विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए सौरमंडल के ग्रहों की स्थिति एवं चंद्रमा की उत्पत्ति और पृथ्वी के चराचर पर पड़ने वाले प्रभावों की व्याख्या की। इसके साथ ही डॉ.यादव द्वारा उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य एवं राजा भर्तृहरि के शासनकाल की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई।
विद्यालय स्टाफ की ओर से मिल बांचे कार्यक्रम में आये विधायक डॉ.मोहन यादव का स्वागत करते हुए औषधीय पौधा भेंट किया गया। डॉ.यादव ने उस पौधे के पुष्प का विश्लेषण करते हुए पुष्प की संरचना के बारे में छात्रों को अवगत कराया।
इसके अलावा जनअभियान परिषद के जिला संयोजक श्री संदीप शिंपी द्वारा बच्चों को प्रेरणात्मक कहानी सुनाते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया गया। साथ ही डाइट उज्जैन से दो प्राध्यापक उपस्थित हुए। उन्होंने लोक कहानियों के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी एवं मालवी व उनके स्वयं के अंचल की बघेलखंड की लोक कथाएं सुनाईं।
शाला के प्रधानाध्यापक श्री प्रबोध पंड्या द्वारा शाला के 3 विद्यार्थियों के आगामी 7 सितम्बर को होने वाली रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाने की जानकारी दी गई। डॉ.यादव द्वारा छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए शाला के खिलाड़ियों को रेसिंग सायकल उपलब्ध कराने के लिये 30 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई। इसके अलावा शाला परिसर के लिए 4 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की स्वीकृति भी दी गई। इस अवसर पर श्री अभय जोशी, श्री इकबाल अहमद खान, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती प्रतिज्ञा तिवारी और श्रीमती प्रीति व्यास उपस्थित थे।