top header advertisement
Home - उज्जैन << गुजराती समाज के विद्यार्थियों ने बनाएं इको फ्रेन्डली गणेश

गुजराती समाज के विद्यार्थियों ने बनाएं इको फ्रेन्डली गणेश


गुजराती समाज के विद्यार्थियों ने बनाएं इको फ्रेन्डली गणेश गुजराती समाज के विद्यार्थीयों ने आस्था के रंगों से भगवान गणेश की मूर्ति निर्माण और उसे एक सुन्दर आकार देना सीखा। गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में गुजराती समाज स्कूल के बच्चो को मिट्टी से गणेश-मूर्ति बनाना सीखाने के उद्देश्य से BIPS इन्स्टीट्यूट के विद्यार्थियो द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुजराती समाज स्कूल में किया गया। इसमें 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने मिट्टी से इकोफ्रेंडली गणेश बनाते हुए अपनी कौशल कल्पनाओं को साकार किया।

BIPS की छात्राओ और प्रोफेसर तृप्ति दवे के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान गुजराती समाज स्कूल के अध्यक्ष श्री संजय भाई आचार्य ,सचिव श्री कमलेश भाई पटेल और सभी कार्यकारिणी सदस्यो द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थीयो को यह संदेश दिया गया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें गणेशोत्स्व में मिट्टी के गणेश जी को स्थापित कर  गणेश जी का विसर्जन भी नदी, तालाबों आदि में न करते हुए अपने ही घरों के गमलो और आस-पास के बगीचों में करना चाहिए । साथ ही वहां उपस्थित सभी लोगो ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ ली। इस आयोजन में गुजराती समाज के सभी कार्यकारिणी सदस्य, स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a reply