स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी, माधवनगर में 10 बेड का वार्ड बनाया
ujjain @ स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसमें सर्दी-खांसी के मरीजों को उपचार दिए जाने व जरूरत पड़ने पर भर्ती करने के लिए कहा है। सीएमएचओ, सिविल सर्जन व नोडल अधिकारियों को इलाज के सभी इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। अलर्ट जारी होने के बाद माधवनगर अस्पताल में स्वाइन फ्लू वार्ड शुरू किया जा रहा है। जिसमें 10 मरीजों को भर्ती रखा जा सकेगा। मरीजों के सवाब का नमूना लेकर जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला जबलपुर भेजा जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ.एचपी सोनानिया ने बताया स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। शुक्रवार से वार्ड चालू करवा दिया जाएगा। सर्दी खांसी के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। सर्दी-खांसी के रोजाना 10 से 12 मरीज जिला अस्पताल व माधवनगर अस्पताल में आ रहे हैं। स्वाइन फ्लू की आशंका होने पर मरीज के सवाब का नमूना लिया जाएगा और दवाइयां देना शुरू की जाएगी। सर्दी-खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ, लगातार सर्दी बने रहना इसके लक्षण हैं।