एक अक्टूबर से मनाएंगे वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह
Ujjain @ एक से सात अक्टूबर तक वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा। लोगों में वन और वन्य-प्राणियों के प्रति लगाव और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस सप्ताह के दौरान विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के लिये वन्य-प्राणी संरक्षण पर व्याख्यान, निबंध, पेंटिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। हर परिक्षेत्र में 2 से अधिक संयुक्त वन प्रबंध समितियां कार्यक्रम आयोजित करेंगी। इसमें स्थानीय समुदाय और सांस्कृतिक धरोहर का भी समावेश होगा।