top header advertisement
Home - उज्जैन << आरटीई में नि:शुल्क प्रवेशित बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति की आज आखिरी तारीख

आरटीई में नि:शुल्क प्रवेशित बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति की आज आखिरी तारीख


Ujjain @ शिक्षा का अधिकार अधिनियम अन्तर्गत जिले के प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेशित और अध्ययनरत बच्चों की सत्र 2016-17 की फीस प्रतिपूर्ति की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक ने बताया सत्र में नई व्यवस्था के अंतर्गत नि:शुल्क अध्ययनरत सभी बच्चों के 'आधार सत्यापन' के बाद ही फीस प्रतिपूर्ति की जा रही है। इस सत्र में 3 किस्तों में फीस राशि जमा करने की व्यवस्था की गई है। जिले के 886 स्कूलों में से 419 स्कूलों की फीस प्रतिपूर्ति की जा चुकी है। जिले में नि:शुल्क अध्ययनरत 29 हजार 806 बच्चों में से 22000 बच्चों का 'आधार सत्यापन' किया जा चुका है व 7806 बच्चों का बाकी हैं।

 

Leave a reply