नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों का वार्ड 40 में हुआ स्वागत
उज्जैन। कांग्रेस के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षो का शंकरपुर में कांग्रेस नेता परसराम जाट के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता के साथ आगामी चुनाव में कांग्रेस को जिताने की शपथ ली।
नवनियुक्त माधव नगर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक उदयवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार कैरोल (खलीफा), सुनील गोठवाल, जितेंद त्रिवेदी और शास्त्री नगर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश परिहार, अम्बेडकर नगर ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत गोमे का शंकरपुर सांवरिया मंदिर में युवा नेता परसराम जाट के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव चेतन यादव, वरिष्ठ नेता संजय ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, रवि भदौरिया, दीपक मेहरे, उमेश सेंगर, बाबूलाल वाघेला आदि ने भी उपस्थित होकर सभी नवनियुक्त अध्यक्षो का स्वागत सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं दी। यहां प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन यादव ने उपस्थित नेताओ को आगामी चुनाव में कांग्रेस को जिताने की शपथ दिलाई और एकजुटता के साथ व्यक्ति नही बल्कि पार्टी के लिए काम करने की बात कही। इस अवसर पर वार्ड पार्षद के साथ ही वार्ड अध्यक्ष रंजीत बोराना, पत्रकार उमेश चौहान, आशीष जैन समाजसेवी काशीराम सिसोदिया, जगदीश मालवीय, सुनील मालवीय, संतोष राणा, विवेक हाड़ा, आकाश धारिया, विकास कपूर, योगेश, भुरू गौड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।