top header advertisement
Home - उज्जैन << यादव महासभा कल निकालेगी विशाल वाहन रैली

यादव महासभा कल निकालेगी विशाल वाहन रैली


 
उज्जैन। यादव समाज के आराध्य देव भगवान श्री कृष्णजी के जन्म उत्सव को धूमधाम से मनाने एवं इसे ऐतिहासिक करने हेतु यादव समाज द्वारा विशाल वाहन रैली एवं चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत कल 1 सितंबर को यादव महासभा एवं यादव युवा संगठन सहित महिला मंडल द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। 
रैली में मुख्य अतिथि विधायक मोहन यादव के साथ अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव एवं युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव शामिल होंगे। वाहन रैली के माध्यम से हजारों की तादाद में समाज जन अहीर रेजिमेंट की भी मांग करेंगे। वाहन रैली 1 सितंबर को सुबह 11 बजे टॉवर चौक स्थित छोटे गोपाल मंदिर से शुरू होकर शहीद पार्क, तीन बत्ती चौराहा, चामुंडा चौराहा, आगर रोड, इंदिरा नगर, अंकपात, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट, कमरी मार्ग, तेलीवाड़ा, कंठाल, सराफा, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, लोहे का पुल, दौलतगंज, देवास गेट, इंदौर गेट होते हुए यादव समाज की धर्मशाला पहुंचेगी जहां समाज के वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया जाएगा। रैली में जिले भर से समाज जन बड़ी संख्या में शामिल होंगे। समाज के वरिष्ठ प्रहलाद यादव, नारायण यादव, समाज के युवा पवन यादव, शैलेंद्र कालू यादव ने रैली में समाज की महिलाओं, वरिष्ठजन, युवाओं सहित समस्त समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में वाहन रैली में शामिल होने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply