मतदाता सूची में अब भी गड़बड़ी, एक ही व्यक्ति के एक ही सूची में दो-दो जगह नाम
मतदाता सूची सुधार व नाम जुड़वाने के लिए समय बढ़ाने की मांग
उज्जैन। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों में सुधार कर लेने के दावे को गलत बताते हुए पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि अभी भी कई जगह पर एक ही सूची में एक ही मतदाता के दो दो जगह पर नाम विद्यमान है। साथ ही जो शहर छोड़ चुके हैं ऐसे लोगों के नाम भी सूची में दर्ज हैं। मृतकों के नाम सूची से हटाए नहीं गए हैं साथ ही ऑनलाइन मतदाताओं का नाम दर्ज करने की प्रक्रिया पोर्टल कार्य न करने के कारण बंद पड़ी हुई है।
पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 12 में बूथ नंबर 110 पर मतदाता आदेश पांचाल मतदाता क्रमांक 463, मतदाता क्रमांक 587 पर दर्ज है। इसी प्रकार इसी बूथ पर सतीश पिता होगा लाल मतदाता क्रमांक 456 मतदाता क्रमांक 574 पर दर्ज है। ऐसी स्थिति कई जगह पर बनी हुई है। वार्ड क्रमांक 25 की मतदाता सूची में भी यश राठौड़ का एक ही सूची में दो जगह पर नाम आ रहा है। ऐसे ही कई मृत व्यक्तियों के नाम भी सूची से हटे नहीं है। साथ ही जो लोग शहर छोड़ गए उनके नाम भी आज सूची में दर्ज हैं। निर्वाचन आयोग का यह कहना कि हमने मतदाता सूची को सही कर लिया है पूर्ण रूप से गलत है। माया राजेश त्रिवेदी ने निर्वाचन आयोग से निर्वाचन नामावली में नाम बढ़ाने तथा सूचियों का निरीक्षण करने व नाम हटाने की तारीख को 15 सितंबर तक बढ़ाने की मांग की है।