दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति ने बांधा कलेक्टर, एसपी को रक्षासूत्र
उज्जैन। विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की बहनों ने रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में गुरूवार को कलेक्टर मनीषसिंह एवं एसपी सचिन अतुलकर को रक्षासूत्र बांधकर समस्त माता-बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।
विहिप के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला ने बताया कि दुर्गावाहिनी की विभाग संयोजिका सोनी गुप्ता, रीतू कपूर, ज्योति दीदी, शिखा दीदी, दुर्गावाहिनी की जिला संयोजिका आशा श्रीवास्तव आदि बहनों द्वारा रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प लिया गया। पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी को तथा कलेक्टर निवास पर पहुंचकर कलेक्टर को भी रक्षा सूत्र बांधा साथ ही सभी थानों में जाकर भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
आज विहिप कार्यालय पर छड़ियों का होगा पूजन
अशोक जैन ने बताया कि आज 31 अगस्त को शाम को वाल्मिकी समाज के समस्त छड़ियों का पूजन एवं समाज प्रमुखों का सम्मान शहीद पार्क स्थित विहिप कार्यालय पर होगा। इस अवसर पर गोगा गायन भी होगा।